कानपुर एनकाउंटर: शहीद एसओ की आखिरी कॉल, ''गोलियां चल रही हैं...हम फंस गए हैं...बचना मुश्किल है''
हैलो, बदमाशों ने हम लोगों को घेर लिया है...गोलियां चल रही हैं...अब बचना मुश्किल है..जल्द फोर्स भेजें। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान फोन पर ये आखिरी कॉल एसओ शिवराजपुर महेश ने थाने के एसएसआई को की थी।
No comments:
Post a Comment