कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे का गुर्गा बन समझौता कराने पहुंचा था थानेदार, हथियार छीन बना लिया था बंधक


चौबेपुर एसओ विकास से पीड़ित राहुल तिवारी की एफआईआर दर्ज करने के बजाए विकास की पंचायत में समझौता कराने को राहुल तिवारी को लेकर गया था। यहां विकास और उसके गुंडों ने पुलिसकर्मियों के असलहे छीनकर बंधक बना लिया था।

Post a Comment