कोरोना की 2-डीजी : ग्लूकोज जैसी होने के कारण उत्पादन व इस्तेमाल में आसान है डीआरडीओ की दवा
कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए डीआरडीओ की तरफ से विकसित 2-डियोक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) दवा की खास बात इसका आसान इस्तेमाल है। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह दवा पाउडर के रूप में आती है और इसे पानी में घोलकर आसानी से लिया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment