तेल लूटने गए थे मिली मौत: हैती में टैंकर पलटा तो ईंधन लूटने उमड़े लोग, धमाके में 50 जिंदा जले
कैरेबियाई देश हैती के कैप हैतियन शहर में एक तेल टैंकर पलटने के बाद ईंधन लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग टैंकर से रिस रहा तेल भर रहे थे तभी भयावह धमाके के साथ उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है।
No comments:
Post a Comment